Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • RRB ALP& Technicians Result 2018-2019: जल्द घोषित हो सकता है आरआरबी लोको पायलट और टेक्निशियन सीबीटी का रिजल्ट, रहें अलर्ट @rrbcdg.gov.in.

RRB ALP& Technicians Result 2018-2019: जल्द घोषित हो सकता है आरआरबी लोको पायलट और टेक्निशियन सीबीटी का रिजल्ट, रहें अलर्ट @rrbcdg.gov.in.

RRB ALP and Technicians Result 2018-2019: आरआरबी की तरफ से ग्रुप-सी स्टेज सेकेंड के लिए जनवरी में आयोजित किए गए एग्जाम का रिजल्ट जल्द आ सकता है. यह एग्जाम देशभर के कई शहरों में आयोजित किया गया था जिसमे करोड़ों की संख्या में अभ्यार्थी शामिल हुए थे.

RRB Group D Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2019 15:43:42 IST

नई दिल्ली.RRB ALP& Technicians Result 2018-2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) लोको पायलट और टेक्निशियन ग्रुप सी पदों के लिए हुए सेंकेड स्टेज एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर अभ्यार्थियों के रिजल्ट जोन दिए जाएंगे.

आरआरबी ने ग्रुप सी लोको पायलट और टेक्निशियन पदों के लिए सेकेंड स्टेज एग्जाम 21,22 एंड 23 जनवरी 2019 को देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया था. इस परीक्षा में विभिन्न सेंटरों में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. यह परीक्षा रेलवे में 64,4371 खाली पड़े पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका रिजल्ट एक सप्ताह के अंदर घोषित हो सकता है.

How to Download RRB ALP& Technicians Result 2018-2019

आरआरबी की स्टेज सेकेंड परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Step Follow Download RRB ALP& Technicians Result

* सबसे पहले अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर जाएं. यहां पर क्लिक करें.

* ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद RRB ALP & Technicians CBT 2 Result 2018-2019 पर क्लिक करें

* लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यायार्थियों के सामने रोल नंबर के अलावा जरूरी चीजे पूछी जाएंगी. जरूरी चीजों के इंट्री करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

* सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एग्जाम का रिजल्ट दिखने लगेगा.

अभ्यार्थी अपने इस परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करके पास रख लें. क्योंकि इस डॉक्यूमेंट का जरूरत अभ्यार्थियों को भविष्य में पड़ सकती है.

Piyush Goyal Announce Railway Jobs: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की बड़ी घोषणा, अगले दो साल में चार लाख लोगों को रोजगार देगा रेलवे

RRB ICF Recruitment 2019: आरआरबी आईसीएफ इंजीनियर के 220 पदों पर भर्तियां जारी, @boat-srp.com पर ऐसे करें आवेदन

Tags