नई दिल्लीः रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) स्टेज 2 सीबीटी की आंसर की जारी कर दी गई है. आरआरबी की तरफ से एएलपी स्टेज 2 सीबीटी आंसर की ऑनलाइन जारी किया गया है. जिस किसी ने आरआरबी द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे संबंधित आरआरबी जोन की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. अभ्यर्थी answer key for RRB ALP Stage 2 CBT सर्च कर रिजल्ट देख सकते हैं. मालूम हो कि आरआरबी ने पिछले महीने 21, 22 और 23 तारीख को सेकंड स्टेज सीबीटी की परीक्षाएं आयोजित की थीं. आरआरबी ने RRB ALP Stage 2 CBT आंसर की के साथ ही क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स सीट भी जारी की है. मालूम हो कि आंसर की देखने के बाद अभ्यर्थियों को अंदाजा हो जाता है कि एग्जाम में क्या अच्छा रहा और किस जगह चूक हुई. इसके बाद वह अपनी तैयारी और पुख्ता करते हैं.
ऐसे करें आंसर की डाउनलोडः