Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SC ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, हाथ से ना जाएं ये मौका

SC ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, हाथ से ना जाएं ये मौका

 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Supreme Court Recruitment 2025
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 23:07:55 IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया इसे भर्ती अभियान के तहत जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के कुल 241 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मार्च 2025 तय की गई है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें, अंतिम तिथि के बाद उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा। उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की अंग्रेजी में कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी अनिवार्य है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक/दिव्यांग/स्वतंत्रता सेनानी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं।

इसके बाद जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

अब अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।

इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंतिम सबमिशन करें।

अंत में, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना चाहिए और इसे आगे की जरूरत के लिए सहेज कर रखना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें :-

आधार सेवा केंद्र में ऑपरेटर और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती

स्मार्टफोन की ये ट्रिक से आप पता लगा सकेंगे हिडेन कैमरा, मिनटों में होंगे Hotel Room बेनकाब

तमिल इंडस्ट्री के एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ हुई पायरेसी की शिकार

‘वो अनकंफर्टेबल थी’…, चंकी पांडे बेटी अनन्या को क्या बोल दिए, पापा ने सलाह देना ही बंद कर दिया