Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • South Eastern Railway Recruitment 2018: साउथ ईस्टर्न रेलवे में खिलाड़ियों के लिए बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

South Eastern Railway Recruitment 2018: साउथ ईस्टर्न रेलवे में खिलाड़ियों के लिए बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

South eastern Railway Recruitment 2018: साउथ ईस्टर्न रेलवे ने नेशनल खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटा में 16 पदों पर भर्ती जारी की है. इस भर्ती में 10वीं, 12वीं पास खिलाड़ी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्राइल और इंटरव्यू बेसिस पर होगा.

South Eastern Railway Recruitment 2020
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2018 16:40:09 IST

नई दिल्ली. साउथ ईस्टर्न रेलवे ने साल 2018-2019 स्पोर्ट्स कोटा में नेशनल प्लेयर्स को 16 पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए किसी भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं. 12वीं पास खिलाड़ी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए. उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्राइल और इंटरव्यू बेसिस पर होगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को डाक द्वारा आधिकारिक पते पर एप्लीकेशन भेजनी होगी.

जानकारी के मुताबिक, इन पदों में तीरंदाजी महिला खिलाड़ियों के लिए 2 पद. बॉडी बिलडिंग (75 किलो वर्ग) में पुरुषों के लिए 1 पद, बॉक्सिंग (49 किलो वर्ग) में पुरषों के लिए 1 पद, ब्रिज में पुरुष के लिए 1 पद, क्रिकेट में बल्लेबाज खिलाड़ियों के लिए 1 पद, जिमनास्टिक में पुरुष के लिए 1 पद, होकी में महिलाओं के लिए 2 पद, कबड्डी में पुरुष के लिए 1 पद, कबड्डी महिलाओं के लिए 2 पद. वहीं पावर लिफ्टिंग में महिलाओं के लिए 2 पद. तैराकी में पुरुषों के लिए 1 पद. वाटर पोलो में पुरुषों के लिए 1 पद. ये सभी पद 1900/2000 पे ग्रेड पर होंगे.

कैसे करें अप्लाई-
परीक्षा फीस के लिए योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले जनरल/ ओबीसी उम्मीदवार 500 रुपए एंव एस/एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार 250 रुपए का बैंक ड्राफ्ट दिए गए पते ”साउथ ईस्टर्न रेलवे गार्डन रीच-700043 कोलकाता भेजें. कैंडिडेट फोर्म के अंदर दिए गए स्पेस पर अपना पूरा नाम, पते का ठीक ब्यौरा दें. उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्राइल और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इटंरव्यू और स्पोर्ट्स ट्राइन का पता योग्य उम्मीदवारों को बता दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए  उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें.  

फेसबुक ने भारत में कई पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां जाने डिटेल्स

RBI Jobs 2018: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी का मौका, फाइनेंस स्पेशलिस्ट के पदों पर निकलीं भर्तियां @ rbi.org.in

 

Tags