Inkhabar

TNPSC Recruitment 2018: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर ऑफिसर पर मंगवाए आवेदन

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर ऑफिसर (एक्सटेंशन) ने 192 पोस्ट निकाली हैं जिनकी चयन लिखित और इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवार को इस पोस्ट के लिए आनलाइन आवदेन करना होगा. जिसकी अंतिम तारीख 2 जून 2018 हैं.

tamilnadu agriculture officer recruitment 2018:
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2018 09:46:37 IST

चेन्नई. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर ऑफिसर (एक्सटेंशन) के पद की कई पोस्ट निकाली हैं. इन पोस्ट के आवेदन पत्र निम्नलिखित योग्यता के अनुसार मांगे गए हैं. एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आनलाइन आवदेन शुरू हो चुके हैं जिसकी अंतिम तारीख 2 जून 2018 हैं. एग्रीकल्चर ऑफिसर पद की संख्या 192 हैं. उम्मीदवार को इस पद को अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए

एग्रीकल्चर ऑफिसर (एक्सटेंशन) पद के लिए योग्यता : 192 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की होनी चाहिए. इसके साथ ही तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार को स्थानीय तमिल भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. एग्रीकल्चर ऑफिसर पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 30 वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 32 वर्ष आयु तय की गई है.

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर ऑफिसर (एक्सटेंशन) के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 37700 से 119500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. बता दें इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा और चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपये और परीक्षा शुल्क 200 रुपये देना होगा. गौरतलब है कि  बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने एक्साइज विभाग ने सब-इंस्पेक्टर पद पर वैकेंसी निकाली हुई हैं. जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018 है. 

Gujarat SSC Result 2018: गुजरात बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, चेक करें gseb.org

वीडियो: सीबीएसई ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव का ये है सक्सेस मंत्र, 99.8% मार्क्स किए हासिल

https://www.youtube.com/watch?v=QrVt7QZMlHU

Tags