नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) ने एक बेहतरीन अवसर पेश किया है। TMC ने मुजफ्फरनगर, बिहार में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इन पदों में साइंटिफिक असिस्टेंट नेटवर्किंग, किचन सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग, फार्मासिस्ट, टेक्नीशियन, पंप ऑपरेटर, फायरमैन और कई अन्य पद शामिल हैं। अगर आप इन पदों के लिए योग्य हैं और किसी प्रतिष्ठित सरकारी संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
TATA मेमोरियल सेंटर ने विभिन्न पदों के लिए कुल 33 रिक्तियां जारी की हैं। इन पदों के लिए आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण पदों और उनकी रिक्तियों के बारे में जानकारी दी गई है:
साइंटिफिक असिस्टेंट नेटवर्किंग – 02 पद
किचन सुपरवाइजर – 01 पद
हाउसकीपिंग सुपरवाइजर – 01 पद
असिस्टेंट मेडिकल सोशल वर्कर – 01 पद
फार्मासिस्ट – 02 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (आईटी प्रोग्रामर) – 01 पद
टेक्नीशियन (सीएसएसडी) – 01 पद
टेक्नीशियन (बायोकेमिस्ट्री) – 01 पद
टेक्नीशियन (हेमेटोलॉजी) – 01 पद
टेक्नीशियन (माइक्रोबायोलॉजी) – 01 पद
टेक्नीशियन (पैथोलॉजी) – 01 पद
टेक्नीशियन (फ्लेबोटोमिस्ट) – 01 पद
एमआरडी टेक्नीशियन – 01 पद
स्पीच स्पेलोइंग – 01 पद
टेक्नीशियन (नेटवर्किंग) – 01 पद
पंप ऑपरेटर – 04 पद
फायरमैन – 06 पद
नर्स – 04 पद
कुक – 02 पद
टाटा मेमोरियल सेंटर की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित योग्यताएं पूरी करनी होंगी। इन योग्यताओं में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी डिप्लोमा, ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में डिप्लोमा, बीसीए, कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट, बीएससी (होटल मैनेजमेंट) आदि विभिन्न शैक्षणिक योग्यताएं शामिल हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित पद के लिए 1-3 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट tmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आपको भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां मिल जाएंगी। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क और अन्य विवरण भी वेबसाइट पर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें :-
दिल्ली-NCR में भूकंप के बाद PM मोदी ने जिसे लेकर किया आगाह, जानें क्या होता है आफ्टरशॉक?
हॉलीवुड की फिल्म में सलमान-संजय दत्त की जोड़ी मचाएगी तहलका, शूटिंग के लिए पहुंचे दुबई
मोदी-ट्रंप की मुलाकात के बाद बांग्लादेश के बदले सुर, सर्वे में लोगों ने दे दी यूनुस को ये नसीहत
आगरा में ताज महोत्सव नहीं देखा तो क्या देखा … , बॉलीवुड स्टार्स करेंगे शिरकत