Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Top 5 Universities In The World: अगर दुनिया की इन 5 यूनिवर्सिटीज में हो गया एडमिशन, तो कमाई होगी बेशुमार

Top 5 Universities In The World: अगर दुनिया की इन 5 यूनिवर्सिटीज में हो गया एडमिशन, तो कमाई होगी बेशुमार

नई दिल्ली: जब बच्चे विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके मन में जरूर ये सवाल आता है कि पढ़ाई के लिए बेस्ट जगह कौन सी है? या फिर कौन सी यूनिवर्सिटी अच्छी है। बता दें कि हर साल क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करते हैं और […]

Top 5 Universities In The World
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2024 18:31:36 IST

नई दिल्ली: जब बच्चे विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके मन में जरूर ये सवाल आता है कि पढ़ाई के लिए बेस्ट जगह कौन सी है? या फिर कौन सी यूनिवर्सिटी अच्छी है। बता दें कि हर साल क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी करते हैं और कुछ विश्वविद्यालय ऐसे है जिनका नाम हर साल इस लिस्ट में रहता है। चलिए जानते हैं कि इनका(Top 5 Universities In The World) सेलेक्शन कैसे होता है और टॉप पांच पर कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी हैं।

ये हैं टॉप 5 यूनिवर्सिटी:-

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। ये यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में स्थित है और इसकी स्थापना 1861 में हुई थी। इसके अलावा ये यूनिवर्सिटी रिसर्च प्रोग्राम के लिए जानी जाती है। बता दें कि यहां का एक्सेप्टेंस रेट 7.3 परसेंट है और यहां पर एडमिशन पाना बहुत टफ है।

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज

यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती है, इसका ओरिजन 1209 का है और ये दुनिया की चौथी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है जो यूके में है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना भी आसान नहीं है।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

स्टैनफोर्ड एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो कि 1891 में बनी थी। बता दें कि ये नॉर्थ कैलीफोर्निया के सिलिकॉन वैली में सिचुएटेड है और यहां एडमिशन मिल गया तो करियर ग्रोथ बहुत बढ़िया होता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड

यह यूनिवर्सिटी इंग्लैंड में है। यह दुनिया की पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। ये यूनिवर्सिटी भी रिसर्च के लिए जानी जाती है और यहां पर आप दुनिया के बेहतरीन दिमाग वाले लोगों के(Top 5 Universities In The World) साथ पढ़ सकते हैं।

हावर्ड यूनिवर्सिटी

हावर्ड भी दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है। ये यूनिवर्सिटी यूएसए में है और 1636 में बनी थी और यहां देश-विदेश से न जाने कितने स्टूडेंट्स हर साल पढ़ाई करने आते हैं। यहां पर लॉ से लेकर मैथ्स तक हर विषय की बेहतरीन पढ़ाई होती है।

हो गया सेलेक्शन तो लाइफ सेट

जानकारी दे दें कि इन सभी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन पाना आसान नहीं होता लेकिन एक बार प्रवेश मिल गया तो करियर सेट हो जाता है। दुनिया भर में यहां के स्टूडेंट्स को हाथों-हाथ लिया जाता है और यहां से बाहर आते ही ये करोड़ों में कमाई करते हैं।

इन आधारों पर यूनिवर्सिटीज होती है सेलेक्ट

दरअसल, इन यूनिवर्सिटीज को कई सारे आधारों पर सेलेक्ट किया जाता है जैसे कि टीचिंग परफॉर्मेंस, एकेडमिक्स, टीचर-स्टूडेंट रेशियो, ग्लोबल रेप्यूटेशन, रिसर्च अपॉर्चुनिटी आदि। बहुत सारे पहलुओं पर परखने के बाद ही इन यूनिवर्सिटीज को वर्ल्ड रैंकिंग दी जाती है।