Inkhabar

UGC Net Result 2019: एनटीए यूजीसी नेट 2019 रिजल्ट 31 दिसंबर को हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

UGC Net Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी (UGC) नेट (NET) दिसंबर 2019 के परीक्षा परिणाम मंगलवार 31 दिसंबर, 2019 तक घोषित करने की संभावना है. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट 2019 दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित वह इस रिजल्ट को ntanet.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.

UGC Net Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2019 16:48:34 IST

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट रिजल्ट 2019 को लेकर एक अहम जानकारी दी है, एनटीए के निदेशकों के अनुसार यूजीसी 2019 रिजल्ट 31 दिसंबर को जारी हो सकता है. जो उम्मीदवार NTA UGC NET 2019 दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वह इस रिजल्ट की नई अपडेट की जांच करने के लिए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.

एनटीए द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एनटीए की वेबसाइट पर यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के परिणाम की घोषणा 31 दिसंबर 2019 तक होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा जारी तारीख अब तक अस्थायी है और जल्द ही रिजल्ट जारी हो सकता है. एनटीए (NTA) ने 81 विषयों को कवर करते हुए 10,34,872 उम्मीदवारों के लिए 02 से 06 दिसंबर, 2019 तक UGC-NET परीक्षा आयोजित की थी. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में यह परीक्षा 219 शहरों में 700 केंद्रों में आयोजित की गई थी.

एनटीए (NTA) ने 23 दिसंबर 2019 को UGC NET दिसंबर 2019 आंसर की जारी की थी. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है जून और दिसंबर. UGC NET जून 2019 की परीक्षा 20 जून, 21, 24, 25, 26, 27 और 28, 2019 को आयोजित की गई थी. UGC NET जून 2019 के रिजल्ट 13 जुलाई, 2019 को घोषित किए गए थे. जिसमें कुल 4756 उम्मीदवारों ने JRF & के लिए अर्हता प्राप्त की थी और इनमें सहायक प्रोफेसर 55,701 पदों के लिए योग्य हैं. एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वालों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट की जांच करने के लिए परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

https://www.youtube.com/watch?v=ECzla6ql-3I

ये भी पढे़ं

 सीबीएसई ने शिक्षकों को जारी किया मेमो, एग्जाम में गलत कॉपी जांचने वालों पर होगी कार्रवाई

 झारखंड में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, आजसू के सुदेश महतो हरियाणा के दुष्यंत चौटाला बनने जा रहे हैं !

Tags