Inkhabar

UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती

नई दिल्ली : आधार में जॉब पाने की इच्छा रखने वाले योवओं के लिए अच्छी खबर है। यूआईडीएआई ने अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते […]

UIDAI Recruitment 2024
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2024 18:02:10 IST

नई दिल्ली : आधार में जॉब पाने की इच्छा रखने वाले योवओं के लिए अच्छी खबर है। यूआईडीएआई ने अपने हैदराबाद ऑफिस के लिए डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर है।

योग्यता

यूआईडीएआई के नोटिफिकेशन के अनुशार, इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की आयु अधिकतम 56 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए या एसएएस/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा सरकारी सेवा में कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

सैलरी

इस भर्ती प्रक्रिया में डिप्टी डायरेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी को 67,700 रुपये से 2,087,00 रूपये प्रति महीने (लेवल-10, 7 वें वेतन आयोग के अनुसार ) की सैलरी मिलेगी। बता दें कि चयन उम्मीदवारों के पिछले अनुभव के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

 

यह भी पढ़ें :-

नेशनल इंश्योरेंस लिमिटेड में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है योग्यता, जानें पूरी डिटेल