Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Uniraj Rajasthan University Result 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी यूनिराज बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 जारी, uniraj.ac.in पर करें देखें परिणाम

Uniraj Rajasthan University Result 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी यूनिराज बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 जारी, uniraj.ac.in पर करें देखें परिणाम

Uniraj Rajasthan University Result 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट 1 और पार्ट 2 रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट इस साल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान यानी यूनिराज बीए फर्स्ट और सेकेंड ईयर एग्जाम में शामिल हुए थे, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर यूनिराज बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.

Rajasthan University B.Ed Result 2019 Declared
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2019 15:56:44 IST

जयपुर. Uniraj Rajasthan University Result 2019: राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) ने इस साल अपने कॉलेजों में ग्रैजुएशन कोर्स में आयोजित बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) फर्स्ट और सेकेंड ईयर का रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. बीते दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ने थर्ड ईयर यानी स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी किया था. राजस्थान यूनिवर्सिटी के बीए स्नातक कोर्स के पार्ट I और पार्ट II यानी प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. यूनिराज बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट्स के इस साल के एग्जाम रोल नंबर समेत अन्य जानकारियों की जरूरत पड़ेगी.

ऐसे देखें राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए पार्ट 1 और पार्ट 2 रिजल्ट 2019 (How to check Rajasthan University, Uniraj Result 2019 BA Part 1, 2)

– राजस्थान यूनिवर्सिटी यूनिराज रिजल्ट 2019 बीए पार्ट 1 औ 2 रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं.
– इसते बाद यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे BA part I 2019 / BA part II 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद स्टूडेंट लॉग-इन करें, जिसके लिए यूजर नेम और पासवर्ड समेत अन्य जरूरी जानकारियां चाहिए होंगी.
– इसके बाद स्टूडेंट को राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– स्टूडेंट यूनिराज बीए पार्ट 1, 2 रिजल्ट 2019 की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और उसे सहेजकर अपने पास रख लें.

https://www.youtube.com/watch?v=UdcOOsgP0q8

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी बीए पार्ट 1 और पार्ट 2 रिजल्ट 2019 देखने के बाद अगर स्टूडेंट्स को मार्क्स को लेकर आपत्ति होती है तो वे संबंधित डिपार्टमेंट और यूविवर्सिटी प्रशासन के सामने आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर re-evaluation यानी पूनर्मूल्यांकन से जुड़ीं सारी जानकारियां दी गई हैं. मालूम हो कि राजस्थान यूनिवर्सिटी ने कुछ दिनों पहले बी.कॉम फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर का रिजल्ट जारी किया था. इसके साथ ही आरयू ने अन्य पीजी डिप्लोमा कोर्स के रिजल्ट भी जारी किए थे. उल्लेखनीय है कि जयपुर स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स में ग्रैजुएशन समेत डिप्लोमा कोर्सेस की पढ़ाई होती है और हर साल हजारों स्टूडेंट यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स में एनरोल होते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=MwhPfvPFXHU

RRB NTPC Admit Card 2019: आरआरबी एनटपीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस महीने नहीं करेगा जारी www.rrbcdg.gov.in

Indian Railway Latest Job Vacancy for Women: रेलवे पुलिस फोर्स में कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर पद पर 9000 वैकेंसी, 4500 पद महिलाओं के लिए आरक्षित

Tags