प्रयागराज. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं रिजल्ट 2019 जल्द जारी करेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड ती तरफ से 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन फरवरी और मार्च महीनें में आयोजित किया गया था.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षा में प्रदेश भर से 55 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में नकल न हो इसके लिए प्रशासन कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर लगाएं गए थे.
UP board 10th result 2019 How to Check: कैसे करें यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ खुद संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ले रहे थें. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो बोर्ड 10वीं के कापियों का मूल्यांकन लगभग 70 प्रतिशत पूरा कर चुका है. बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन भी बोर्ड द्वारा जल्द कर लिया जाएगा.
UPSC IFS 2018 Cut Off: यूपीएससी ने जारी किए आईएफएस 2018 के कट-ऑफ मार्क्स, ऐसे देखें @upsc.gov.in