Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Board Result 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में सफल छात्र-छात्राओं को दीं शुभकामनाएं

UP Board Result 2019: सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं में सफल छात्र-छात्राओं को दीं शुभकामनाएं

UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं में सफल अभ्यर्थियों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गांधी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में सफल अभ्यर्थी रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2019 16:36:57 IST

प्रयागराज. UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं में सफल अभ्यर्थियों को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गांधी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है जबकि 12वीं में तनू तोमर ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने अधिक अंक हासिल किया है.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल में टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी, शिवम, तनुजा और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले तनू तोमर, भाग्या उपाध्याय व अकांक्षा शुक्ला को बधाई देते हुए कहां कि छात्रों को यह समझना चाहिए कि यह सिर्फ जीवन की पहली सफलता है और जिंदगी में अभी और ऐसे कई चरण आएंगे.

पूर्वी यूपी की कांग्रेस महासचिव ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं सफल हुए सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जिंदगी में जो कठिन परिश्रम करते हैं वो ऊचाइंयों को छूते हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं 2019 की परीक्षा में कुल 31,92,587 छात्र शामिल हुए थें जबकि इंटरमीडिएट में कुल 28,39284 छात्र शामिल हुए थे. इस बार 10वीं में कुल 70.06 और 12वीं में कुल 80.07 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतमजाम किया था. सभी सेंटरों पर सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा एजुकेशन मीनिस्टर/डेप्यूटी सीएम दिनेश शर्मा ने एग्जाम के दौरान कई परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण भी किया था.

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 80.07 और 12वीं में 70.06 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल

UP Board 10th Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 जारी @upresults.nic.in, गौतम रघुवंशी ने 97.17 पर्सेंट मार्क्स हासिल कर किया टॉप

Tags