प्रयागराज. UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों के सहायता के लिए बोर्ड ने मुख्यालय सहित पांच क्षेत्रिय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल का गठन करने जा रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जैसे- अधूरा परीक्षाफल, जन्मतिथि में गड़बड़ी, नाम, पता में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत अभ्यर्थी ग्रीवांस सेल में दर्ज करा सकेंगे.
सूत्रों की मानें ये ग्रीवांस सेल सुबह 10 बजे से 5 बजे तक खुले रहेंगे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपनी शिकायत ईमेल के जरिए भी दर्ज करा सकेंगे. यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की मानें तो बोर्ड द्वारा वो शिकायत ही दर्ज किए जाएंगे जिनकी अभ्यर्थी दस्तावेज और पूरा विवरण उपलब्ध कराएंगे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यहां करा सकते हैं शिकायत-
ऑनलाइन कैसे जांचे और डाउनलोड करें यूपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम 2019: (How To Check Up Board Results 2019)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर लगाएं गए थे. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ खुद समय-समय पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेंटरों की जानकारी ले रहे थे. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में इस बार कुल 55 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
DU third cut-off 2018: डीयू ने जारी की तीसरी कटऑफ लिस्ट, इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन