Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UP Police Jobs 2024: कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर निकली भर्ती, 28 जनवरी से पहले करें आवेदन

UP Police Jobs 2024: कंप्यूटर ऑपरेटर के 930 पदों पर निकली भर्ती, 28 जनवरी से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली। अगर आप भी पुलिस विभाग(UP Police Jobs 2024) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये अवसर आपके लिए है। बता दें कि यूपी पुलिस में बीते दिनों बंपर पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके लिए आवेदन शुरू हैं। ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। […]

UP Police Jobs 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2024 20:18:17 IST

नई दिल्ली। अगर आप भी पुलिस विभाग(UP Police Jobs 2024) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये अवसर आपके लिए है। बता दें कि यूपी पुलिस में बीते दिनों बंपर पदों पर भर्ती निकली थी, जिसके लिए आवेदन शुरू हैं। ऐसे में इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2024 निर्धारित है।

पदों का विवरण

जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, यूपी पुलिस(UP Police Jobs 2024) में ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑफिसर के 930 रिक्ति पदों पर भर्ती की जानी है। जिनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 381 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 91 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 249 पद, अनुसूचित जाति के लिए 193 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद निर्धारित किए गए हैं।

आवश्यक योग्यता

यूपी पुलिस में ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 12वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास होना भी जरूरी है। साथ ही आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

बता दें कि अभ्यर्थियों का चयन कई चरणों में होने वाली परीक्षा पास करने के बाद किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।

आवेदन शुल्क और सैलरी

यूपी पुलिस(UP Police Jobs 2024) में ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। जिसमें 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं चयनित होने के बाद कंप्यूटर ऑफिसर को 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार 100 रुपये तक की सैलरी मिलती है।

ICMR ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इस पदों पर निकली भर्ती