Inkhabar

UPPSC RO/ARO Main 2017: यूपीपीएससी आरओ / एआरओ मुख्य परीक्षा 2017 स्थगित, देखें पूरी डिटेल्स

UPPSC RO/ARO Main 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुछ तकनीकी कारणों से यूपीपीएससी आरओ / एआरओ मुख्य परीक्षा 2017 स्थगित कर दी है. अभ्यर्थी इससे संबंधित आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं.

UPPSC RO ARO Main 2017
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2018 14:51:15 IST

लखनऊ. UPPSC RO/ARO Main 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी आरओ / एआरओ मुख्य परीक्षा 2017 को स्थगित कर दिया है. यूपीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से परीक्षा स्थगित करने की अधिसूचना जारी की है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें सलाह दी जाती है परीक्षा के बारे में विवरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

इन परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट UPPSc.up.nic.in पर परीक्षा के बारे में विवरणों की जांच कर सकते हैं. यूपीपीएससी आरओ / एआरओ मुख्य 2017 के लिए नई परीक्षा तारीखों का जल्द ही यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऐलान किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समीक्षा अधिकारी या सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तारीखों के लिए पोर्टल पर नजर रखें.

UPPSC RO/ARO Main 2017: यूपीपीएससी यूपीपीएससी आरओ / एआरओ मुख्य परीक्षा 2017 नई परीक्षा तिथि के लिए अधिसूचना की जांच कैसे करें?
1- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक uppsc.up.nic.in वेबसाइट में लॉग इन करें.
2- होम पेज पर “NOTICE REGARDING SAMIKSHA ADHIKARI / SAHAYAK SAMIKSHA ADHIKARI ETC. (GEN./SPL.RECTT.) EXAMINATION-2017” लिंक पर क्लिक करें.
3- एक पीडीएफ खुलेगी.
4- इसे डाउनलोड करें और इसमें दिए गए सभी विवरणों की जंच करें.
5- इसका प्रिंट आउट लें

यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर सीधे लॉग इन करने और आधिकारिक अधिसूचना की जांच करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=1095

SSC Group C, D Recruitment 2018: स्टेनोग्राफर और जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर के लिए @ ssc.nic.in पर आवेदन बंद

Tags