Inkhabar

UPSC CMS 2018 Admit Card: संयुक्त मेडिकल सर्विस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी @ upsconline.nic.in

UPSC CMS 2018 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त मेडिकल सर्विस एग्जाम (CMS exam) के लिए कॉ़ल लैटर (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर कॉल लैटर जारी कर सकते हैं.

UPSC CMS 2018 Admit Card
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2018 16:40:45 IST

नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त मेडिकल सर्विस एग्जाम (CMS exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मदीवार यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in से कॉल लैटर डाउनलोड़ कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार upsc.gov.in से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 22 जुलाई, 2018 को आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र जारी करने के बाद, इसके लिए एक डेमो मॉड्यूल upsc.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है.

UPSC CMS 2018 Admit Card: परीक्षा योजना

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (500 अंक): इसमें दो पेपर होंगे जोकि 250 – 250 अंकों के होंगे. दोनों पेपरों की अवधि दो घंटे होगी.

व्यक्तित्व परीक्षण (100 अंक): व्यक्तित्व परीक्षण उम्मीदवार के अकादमिक अध्ययन के क्षेत्र में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान और क्षमता का परीक्षण करेगा. यह उम्मीदवार की बौद्धिक जिज्ञासा, आकलन की महत्वपूर्ण शक्तियों, निर्णय संतुलन और दिमाग की सतर्कता, सामाजिक एकजुटता और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन भी करेगा.

UPSC CMS 2018 Admit Card: यहां से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

1- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. 

2- मुखपृष्ठ पर मौजूद what’s news पर क्लिक करें.

3- Combined Medical Service Examination 2018 लिंक पर क्लिक करें.

4- सावधानीपूर्वक निर्देश पढ़ें.

5- अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि जैसे विवरण दर्ज करें.

6- प्रवेश पत्र दिखाई देगा

7- प्रिंट आउट ले लें.

UPSC CAPF final result 2018: यूपीएससी ने CAPF में असिस्टेंट कमान्डेंट के पदों की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट किया जारी

UPSC Civil Services Mains Exam 2018: upsc.gov.in पर यूपीएससी सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2018 टाइमटेबल जारी

Tags