Inkhabar

UPSC CMS 2018 answer keys: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज आंसर की 2018 रिलीज @upsc.gov.in

UPSC CMS 2018 answer keys: लोक संघ सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष सीएमएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में देश भर से लाखो की संख्या में अभ्यार्थी शामिल होते हैं.

UPSC CMS 2018 answer keys
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2019 13:05:34 IST

नई दिल्ली. UPSC CMS 2018 answer keys: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) एग्जाम का आंसर की जारी कर दिया है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा पूरे देश में 28 फरवरी 2019 को आयोजित की गई थी. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी  पेपर1 और पेपर2 का आंसर की विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. सीएमएस 2018 का फाइनल रिजल्ट फरवरी 2019 के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है. फाइनल रिजल्ट पेपर1 और पेपर 2 को मिलाकर घोषित किया जाएगा.

How to Download the Answer Key (कैसे डाउनलोड करें आंसर की)

  1. सबसे पहले यूपीएससी (UPSC) आफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  2. UPSC की होम पेज पर जाकर एग्जामिनेशन पर जाकर क्लिक करें. होम पेज पर आपको लिस्ट वाइज आंसर की दिखेगी
  3. इस लिस्ट को सेलेक्ट कर डाउनलोड करें आप अपना आंसर चेक कर सकते हैं.

लोक संघ सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा मेडिकल अधिकारियों की नियुक्तियों के लिए किया जाता है. इस परीक्षा में सफल होने वाले अधिकारियों की नियुक्तियां देश भर के स्वास्थ्य विभागों जैसे – रेलवें, इंडियन ऑर्डिनेंस सहित कई विभागों में किया जाता है. इस फार्म को भरने के लिए अभ्यार्थी को एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षा पास करना जरूरी होता है.

BSF recruitment 2019: भारतीय सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Civil Services 2019: 2 जून को होगी यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019, जानिए फुल डिटेल

Tags