Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UPSC Exam 2024: गूगल मैप ने बताया गलत रास्ता, परीक्षा देने से रह गए 50 के करीब स्टूडेंट्स, जानिए पूरा मामला

UPSC Exam 2024: गूगल मैप ने बताया गलत रास्ता, परीक्षा देने से रह गए 50 के करीब स्टूडेंट्स, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: UPSC की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है और इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इसका महत्व अत्यधिक होता है। आज संभाजीनगर में शहर के साथ -साथ दूर गांवों से भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत और तैयारी की जाती है। परंतु एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2024 10:36:37 IST

नई दिल्ली: UPSC की परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है और इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इसका महत्व अत्यधिक होता है। आज संभाजीनगर में शहर के साथ -साथ दूर गांवों से भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे थे। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत और तैयारी की जाती है। परंतु एक मामला ऐसा आया है जहां कुछ परीक्षार्थी गूगल मैप द्वारा बताए गलत रास्ते पर जाने की वजह से परिक्षा देने से चूक गए।

गूगल मैप ने बताया गलत रास्ता

देशभर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए दूर-दूर से आते हैं। सभी विद्यार्थी पूरी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रयास करते हैं। परंतु जब कोई इस परीक्षा को देने से चूक जाए तो उस विद्यार्थी की सालभर की पूरी मेहनत व्यर्थ हो जाती है। इस मामले में एक खबर ऐसी आई है जहां 50 के आस-पास स्टूडेंट्स परीक्षा नहीं दे पाएं। गूगल मैप द्वारा बताए गलत एड्रेस के कारण विद्यार्थी समय पर सेंटर नहीं पहुंच सके, जिसके बाद उनका यूपीएससी प्रीलिम्स का एग्जाम छूट गया। यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा देने के लिए दूर गांवों स्टूडेंट्स संभाजीनगर में पहुंचे थे।

रोते हुए दिखे स्टूडेंट्स

यूपीएससी की परिक्षा की तैयारी करने के बाद और अपने लक्ष्य के इतना करीब आने के बाद भी जब विद्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठ पाए तो कई स्टूडेंट्स रोते हुए भी दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे से था और साढ़े नौ बजे परीक्षा का समय था। परंतु कुछ विद्यार्थी 9 बजकर 5 मिनट पर सेंटर पर पहुंचे। स्टूडेंट्स का कहना है कि 9 बजे गेट बंद कर दिया गया और उनको अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस मामले में स्टूडेंट्स और उनके परिजनों का कहना है कि वह मैप पर बताए गलत एड्रेस के कारण सही समय पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई

Also Read…

छह बड़े सांप को लड़के ने हाथों में ऐसे पकड़ा, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, देखें वीडियो में….