नई दिल्ली. UPSC IFS Main Exam Date 2019: संघ लोक सेवा आयोग, (UPSC) ने UPSC भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी है. यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 1 दिसंबर 2019 से लेकर 8 दिसंबर, 2019 को आयोजित की जाएगी. इसमें से 2 दिसंबर को किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. प्रिलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इन पदों उम्मीदवारों का चयन दो स्टेज में किया जाता है, प्रिलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा. मेंस परीक्षा में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड शामिल होते हैं. उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट मेंस परीक्षा में पर्फॉर्मेंस के आधार पर तैयार की जाएगी. इंटरव्यू राउंड 300 अंकों का होगा, वहीं मेंस परीक्षा 800 अंकों की होगी. इस वर्ष 90 उम्मीदवारों का चयन IFS मेंस परीक्षा के जरिए किया जाएगा. यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, IFS मेंस परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला में आयोजित की जाएगी. मेंस एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
How To Check UPSC IFS Mains 2019 Schedule: यूपीएससी आईएफएस मेंस एग्जाम शेड्यूल कैसे करें चेक
https://www.youtube.com/watch?v=-teJ1ETFPqo