नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक केंद्रीय मंत्रालयों के तहत आने वाले संस्थानों में बंपर पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रोसेस कल से शुरू हो जाएगी। इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर(UPSC Jobs 2024) आवेदन कर सकते हैं।
UPSC Jobs 2024: ये है रिक्त पदों की जानकारी
कुल:- 121 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी :- 37 पद।
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 डर्मेटोलॉजी :- 37 पद।
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 ईएनटी :- 11 पद।
- जनरल मेडिसीन, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 :- 37 पद।
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 रीकॉन्स्ट्रक्टिव एंड प्लास्टिक सर्जरी :- 10 पद।
- कार्डियोलॉजी, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 :- 8 पद।
- असिस्टेंट जूलॉजिस्ट :- 7 पद।
- पीडियाट्रिक सर्जरी, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 :- 3 पद।
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर :- 3 पद।
- असिस्टेंट प्रोफेसर ईएनटी, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 :- 8 पद ।
- साइंटिस्ट बी :- 1 पद।
- असिस्टेंट इंडस्ट्रियल एडवाइजर :- 1 पद।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 25 रुपये जमा करने होंगे। भर्ती शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड/डेबिट कार्ड/रुपये/क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा.
बता दें कि आवेदन करने वाली महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस देना होगी। एसबीआई की किसी भी शाखा से नकद रुप में भी फीस का भुगतान कर सकते हैं। वहीं फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, रुपे कार्ड, मास्टर कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
- उसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार संबंधित पद को सेलेक्ट करें और आवेदन करें।
- इसके बाद(UPSC Jobs 2024) आवेदन पत्र को भरें।
- फिर उम्मीदवार दस्तावेज अपलोड करें।
- उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें: