Inkhabar

UPTET Result 2017: यूपी टीईटी परीक्षा रिजल्ट जारी, परिणाम देखें www.upbasiceduboard.gov.in

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों बीएड, बीटीसी और शिक्षामित्रों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर रिजल्ट डाल चुका है.

UPTET Result 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2017 09:18:37 IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2017) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों बीएड, बीटीसी और शिक्षामित्रों का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर रिजल्ट डाल चुका है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) बीते 15 अक्टूबर को हुई थी और नवंबर महीने में ही इसकी उत्तर कुंजी भी जारी की गई. चयनित कैंडिडेट जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाली लिखित शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

UPTET 2017 परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में जनवरी-फरवरी में संभावित होने वाली शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में बैठ सकेंगे. हालांकि इस परीक्षा का पुरजोर विरोध जारी है और कुछ लोग इस मामले को कोर्ट में भी लेकर गए हैं.

बताया जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. इसी वजह से नियामक पर UPTET 2017 के रिजल्ट को जल्द से जल्द जारी करने का दबाव बढ़ रहा है. UPTET 2017 परीक्षा में 5 विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे गए थे, UPTET 2017 की आंसर की जारी होने पर सैकड़ों उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई थी. बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि इन प्रश्नों के निस्तारण की वजह से ही UPTET 2017 रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही है.

कैसे देखें अपना रिजल्ट,
1- उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
2- वेबसाइट पर UPTET Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जरुरी जानकारी दर्ज करें.
4- सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

CBSE UGC NET Answer Key 2017: सीबीएसई यूजीसी नेट की उत्तर कुंजी जारी, यहां देखें @cbsenet.nic.in

Tags