प्रयागराज. UPTET 2019 DElEd And BEd Notification: उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूल लेवल शिक्षकों के लिए होने वाली टीईटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इस साल अक्टूबर में होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा में डीएलएड और बीएड प्रथम सेमेस्टर वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर ऐसे अभ्यर्थियों के लिए फैसला सुना दिया है, जो डीएलड पास हैं या फिर बीएड प्रथम सेमेस्टर में हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जा सकते हैं.
आपको बता दें कि टीईटी परीक्षा में अभ्यर्थियों के शामिल होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख साफ कर दिया है. कोर्ट ने परीक्षा में अपीयरिंग/परसुइंग मामले में कहा है कि एक व्यक्ति जो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में एडमिशन ले चुका है और ट्रेनिंग कर रह है तो परीक्षा परिणाम की घोषणा, परीक्षा में भाग लेना या फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आदि टीईटी में भाग लेने के मापदंड नहीं हो सकते हैं. इसलिए एक उम्मीदवार जो शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स कर रहा है वह टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य है.
इससे पहले 30 मई को इलाहाबाद हाई कोर्ट की डबल बेंच ने आदेश जारी कर कहा था कि टीईटी का परिणाम घोषित होने से पहले टीचर ट्रेनिंग (डीएलएड या बीएड आदि) का परिणाम आ जाना चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे उचित नहीं माना है. इसके बाद टीईटी की गाइडलाइन में डीएलएड या बीएड आदि शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की अंतिम वर्ष की बाध्यता केंद्र व राज्य सरकारों को हटानी होगी.
क्या होता है परीक्षा पैटर्न
यूपी टीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर प्राथमिक विद्यालय में यानी कि 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए होता है, जबकि पेपर 2 कक्षा 5 से 8 तक पढ़ानें के लिए आयोजित की जाती है. यूपी टीईटी परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपी टीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.