Inkhabar

उत्तराखंड बोर्ड दसवीं में इन छात्रों ने लहराया झंडा, किया टॉप

देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड के 2.4 लाख छात्रों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं के रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं. आप उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर आप अपना रिज़ल्ट […]

Uttarakhand board 10th toppers list
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2022 19:21:26 IST

देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड के 2.4 लाख छात्रों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं के रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं. आप उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर जाकर आप अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं.

इन छात्रों ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के नतीजों में मुकुल पहले और आयूष दूसरे स्थान पर रहे हैं. मुकुल सिलसवाल ने 500 में से 495 अंक हासिल कर टॉप किया, वहीं आयूष ने 500 में से 493 अंक हासिल कर दूसरा स्थान ग्रहण किया. इसके अलावा, तीसरे स्थान पर रबीना कोरंगा रहे, जिन्होंने 500 में से 492 नंबर हासिल किए.

छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं में छात्राओं ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके मुताबिक, कक्षा 10 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 प्रतिशत रहा, जबकि 71.12 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं 12वीं कक्षा में लड़कियों ने 85,38 फीसदी और लड़कों ने 79.74 फीसदी अंक हासिल किए.

ऐसे चेक करें रिज़ल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, होम पेज पर रिज़ल्ट का लिंक आपको नज़र आएगा.
स्टेप 3: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भर दें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: छात्र यहां अपना रिजल्ट देख कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें.

एसएमएस से देखें रिजल्ट

छात्रों के पास एसएमएस द्वारा भी अपना परिणाम चेक करने की सुविधा है. जहां छात्र नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं परिणाम को एसएमएस द्वारा चेक कर सकते हैं.

 

Satyendar Jain : स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर ईडी की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई