Inkhabar

SSC : 10वीं पास छात्रों के लिए 8000 पदों पर भर्तियां, सैलरी 35000

कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं पास छात्रों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. एसएससी ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8300 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसियों से केंद्र सरकार के विभागों और कार्यालयों को भरा जाएगा.

SSC Jobs, SSC Recruitment, SSC, 10th Pass Jobs, Government Job
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2017 03:21:22 IST
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग ने 10वीं पास छात्रों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं. एसएससी ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ के 8300 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसियों से केंद्र सरकार के विभागों और कार्यालयों को भरा जाएगा.
 
 
कुल पदों की संख्या : 8300 जिसमें से 4402 वैकेंसी जनरल वर्ग के लिए, ओबीसी के लिए 2565, एससी के लिए 739, और एसटी वर्ग के लिए 594 भर्तियां निकाली गई हैं.
 
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए. यह योग्यता 1 अगस्त 2017 तक प्राप्त होनी चाहिए.
 
 
आयु सीमा : 1 अगस्त 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष. आयु में एससी/ एसटी उम्मीदवारों और ओबीसी वर्ग के आवेदकों आरक्षण के अनुसार छूट मिलेगी.
 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 1800 .
 
आवेदन शुल्क : 100 रुपये. इसका भुगतान ऑनलाइन या चालान से करना होगा. महिलाओं, दिव्यांगों, एससी और एसटी के लिए शुल्क देय नहीं है.
 
अंतिम तिथि : 30 जनवरी 2017 (5 बजे तक)
 
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
 

Tags