Inkhabar

यहां 10वीं और 12वीं पास के लिए निकलने वाली हैं 52 हजार से ज्यादा वैकेंसी

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं ये मौका हाथ से न जाने दें. झारखंड सरकार अगले कुछ महीने में लगभग 52 हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जारी करने वाली है.

Recruitment, Jobs in Jharkhand, 52000 vacancies, Jobs in hindi,
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2017 04:27:25 IST
रांची: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं ये मौका हाथ से न जाने दें. झारखंड सरकार अगले कुछ महीने में लगभग 52 हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जारी करने वाली है.
 
ये भर्तियां झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC), झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC), झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) के माध्यम से होंगी.
 
ये भी पढ़ें: BHEL में नौकरी का मौका, 10वीं पास करें आवेदन
 
आपके बता दें झारखंड सरकार इन भर्तियों के लिए नियमावली और नीति दोनों ही तय किया जा चुका है. इसके अलावा झारखंड सरकार होने वाली इन भर्तियों में आरक्षण के आधार पर छूट भी दी जाएगी. 
 
इसके साथ ही होने वाली ये भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है.  मिली जानकारी के मुताबिक अभी पदों की संख्या की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह भर्ती बड़ी संख्या में होने वाली है. 
 
 
इसके अलावा कि JPSC पद के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा कुल 147 पदों खाली हैं, तो वहीं डीपीआरओ के लिए 7 पद, सामाजिक सुरक्षा सेवा के लिए 3 पद, वाणिज्य पदाधिकारी के लिए 104 पद, झारखंड पुलिस सेवा के लिए 10 पद, सहायक अभियंता यांत्रिक के लिए 2 पद तो वहीं सहायक अभियंता सिविल के लिए  13 पर नौकरियां निकल सकती है.

Tags