Inkhabar

यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई…

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको सपना पूरा करने का एक सुनहरा मौका मिला है. जी हां, महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 14247 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन आवेदनों में कई पद शामिल हैं.

Goverment Gob, Jobs news, MSRTC, 14247 Seats Vacant, Govt Jobs in india, Maharashtra, Maharashtra Jobs, Job in Maharashtra
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 10:17:09 IST
मुंबई. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको सपना पूरा करने का एक सुनहरा मौका मिला है. जी हां, महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने 14247 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन आवेदनों में कई पद शामिल हैं. 
 
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने ड्राइवर, कंडेक्टर, क्लर्क टाइपिस्ट और अन्य पदों पर कुल 14247 आवेदन मांगे हैं. इसमें उम्मीदवारों का लोकेशन महाराष्ट्र में ही है. इसलिए जो इच्छुक केंडिडेंट हैं वो 3 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. 
 
पद – ड्राईवर और कंडक्टर (जूनियर)
पदों की संख्या- 7929
पे स्केल- 4025 रुपये से 4400 रुपये
 
पद – क्लर्क टाइपिस्ट (जूनियर)
पदों की संख्या- 2548 पद
पे स्केल- 4050 रुपये से 4427
 
पद – जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या- 3293
पे स्केल- 3950 रुपये से 4318 रुपये
 
योग्यता-
महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसलिए सभी पदों के अनुसार इनकी  योग्यता तय की गई है.  ड्राईवर पद के लिए 10 वीं पास होना और लाइसेंस होना जरुरी है. वहीं क्लर्क टाइपिस्ट पद के लिए ग्रेजुएशन के साख अच्छी टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए.
 
आयु सीमा-
इन पदों में ड्राईवर के लिए 24 साल से 38 साल , टाइपिस्ट क्लर्क पद के लिए 18 से 38 और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 18 से 33 साल तक की उम्र लिमिटेशन तय की गई है.
 
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
 
ऐसे करें आवेदन 
इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.msrtcexam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 
अंतिम तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 3फरवरी 2017
वहीं एसबीआई ब्रांच से फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 5 फरवरी 2017
 
 
 

Tags