Inkhabar

10वीं पास के लिए यहां निकली है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश है तो आपके लिए खुशखबरी है. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 114 ट्रेड ट्रेनी पदों के लिए आवेदन जारी किया है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास कर चुके लोग भी आवेदन कर सकते हैं.

ONGC Recruitment, ongc jobs, trainee jobs, jobs in ongc, government jobs in gujarat, gujarat jobs, 10th pass jobs, iti jobs, Trade Apprentice jobs, Jobs News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2017 07:26:51 IST
अहमदाबाद:अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश है तो आपके लिए खुशखबरी है. ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 114 ट्रेड ट्रेनी पदों के लिए आवेदन जारी किया है. खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास कर चुके लोग भी आवेदन कर सकते हैं.
 
अगर आप ओएनजीसी की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य हैं तो आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार दी गई है.
 
पदों की संख्या– 114 पद
पद का नाम- लेबोरेट्री असिस्टेंट के लिए 6 पद, वेल्डर के लिए 8 पद, मशीनिस्ट के लिए 11 पद, इलेक्ट्रीशियन के लिए 17 पद, फिटर के लिए 24 पद और मैकेनिक डीजल के लिए 36 पद  मांगे गए हैं.
 
जॉब लोकेशन- गुजरात के मेहसाणा
 
 
योग्यता- इस भर्ती के लिए 50 फीसदी अंको के साथ 10वीं पास करना आवश्यक है. इसके अलावा आईटीआई कर चुके  लोग भी आवेदन कर सकते हैं.
 
सेलेक्शन प्रोसेस- इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन बेसिक शिक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें अप्लाई– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन फॉर्म भरकर, अपने प्रमाण पत्रों और फोटो के साथ मेहसाणा स्थित ओएनजीसी कार्यालय में भेजना होगा.
 
अंतिम तिथि-6 मार्च 2017

Tags