Inkhabar

इंजीनियर के पद पर यहां हो रही है भर्ती, वेतन 40500 रुपये तक

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

Hindustan Aeronautics Limited, HAL Recruitment 2017, Engineer, Job, Vacancy
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2017 14:13:41 IST
बेंगलुरु: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
 
इस भर्ती के जरिए इंजीनियर, टेक्‍नीशियन ट्रेनी और अकांउट ट्रेनी पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पद के बारे में ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है…
 
 
कुल पद:
14
 
पद का नाम: 
अकांउट ट्रेनी- 8 पद
टेक्निशियन ट्रेनी- 4 पद
इंजीनियर- 2 पद
 
योग्यता:
अकांउट ट्रेनी के पद के लिए उम्मीदवार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन (आर्ट्स, साइंस, एडमिनिस्ट्री) होना चाहिए. इसके साथ SSLC में फुल टाइम डिप्लोमा होना चाहिए.
टेक्निशियन ट्रेनी के पद के लिए उम्मीदवार 10वीं के बाद NAC/NCTVT का कोर्स किया होना चाहिए. इसके साथ रेगुलर ITI का कोर्स किया होना चाहिए.
इंजीनियर के पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए.
 
 
उम्र सीमा:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 35 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए.
 
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
 
वेतन:
अकांउट ट्रेनी- 10750 से 27670 रुपये प्रतिमाह
टेक्निशियन ट्रेनी- 10750 से 27670 रुपये प्रतिमाह
इंजीनियर- 16400 से 40500 रुपये प्रतिमाह
 
ऐसे करें आवेदन:
आवश्यक दस्तावेज इस पते पर भेजें- ‘Chief Manager (HR) Recruitment Section, HR Department Hindustan Aeronautics Limited Corporate Office, 15/1 Cubbon Road Bangalore – 560 001
 
आखिरी तारीख:
28/04/2017

Tags