Inkhabar
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Election : मुदबिद्री में वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प, इतने लोग घायल

Karnataka Election : मुदबिद्री में वोटिंग खत्म होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प, इतने लोग घायल

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान हो गया. 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद मुदबिद्री में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. दोनों […]

कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 15:18:16 IST

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान हो गया. 2023 के विधानसभा चुनाव में लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद मुदबिद्री में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर ईट-पत्थर चले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब कांग्रेस उम्मीदवार मिथुन राय के कार पर पथराव होने लगा. उसके बाद झड़प शुरु हुई. इस झड़प में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए है.

मुदबिद्री में धारा 144 लागू

पुलिस ने मामले को संभालते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी मामला नियंत्रण में है. पूरे राज्य में 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए थे और लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ. सत्ता में आने के लिए 113 सीटों की जरुरत है.

10 मई को शाम को जारी हुए एग्जिट पोल में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है. लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 120 से अधिक सीट मिल रही है.

2018 के नतीजे

कांग्रेस 38.14 फीसदी वोटों के साथ-साथ 80 सीटें
बीजेपी को 36.35 फीसदी वोटों के साथ 104 सीटें
जेडीएस 18.3 फीसदी फीसदी वोटों के साथ 37 सीटें
एक सीट बसपा और दो सीटें अन्य

हालांकि पिछले साल कर्नाटक में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह भी 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी.

कैसे बनी सरकार?

नतीजे आने के बाद 2018 में सदन में बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित किया था. जेडीएस और कांग्रेस ने इसके बाद मिलकर सरकार बनाई थी. ताज कुमारस्वामी के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजा था. हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने बगावत कर दी और भाजपा सत्ता में आने में कामयाब हो गई. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने लेकिन जुलाई 2021 में उन्हें हटाकर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया गया था.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “