Inkhabar

Karnataka Election : बीजेपी नेता ने जेडीएस नेता को धमकाया, एफआईआर दर्ज

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में पार्टियां प्रचार कर रही है. उसी बीच चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है. एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा के एक नेता द्वारा जेडीएस पार्टी के उम्मीदवार को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कह रहा है. बीजेपी नेता ने […]

बीजेपी नेता के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2023 18:44:52 IST

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में पार्टियां प्रचार कर रही है. उसी बीच चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है. एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा के एक नेता द्वारा जेडीएस पार्टी के उम्मीदवार को उम्मीदवारी वापस लेने के लिए कह रहा है. बीजेपी नेता ने जेडीएस नेता को पैसे की पेशकश भी कर रहा है.

चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

बीजेपी नेता के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया है. बीजेपी उम्मीदवार चामराजनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है वहीं जेडीएस के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन स्वामी भी यहीं से चुनाव लड़ रहे है. चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसे कदाचार को को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में आईपीसी की धारा 1860 के तहत चामराजनगर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात