Inkhabar

Karnataka : सीएम की रेस में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस को लगभग 42 प्रतिशत वोट मिला है और 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. वही भाजपा को 36 प्रतिशत वोट मिला है और 65 सीटों पर जीत मिली है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिला है और […]

सीएम की रेस में 2 उम्मीदवार
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2023 16:55:01 IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस को लगभग 42 प्रतिशत वोट मिला है और 136 सीटों पर जीत दर्ज की है. वही भाजपा को 36 प्रतिशत वोट मिला है और 65 सीटों पर जीत मिली है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिला है और 19 सीटों पर जीत हासिल की है.

डीके शिवकुमार कनकपुरा से लड़े थे चुनाव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और जेडीएस के उम्मीदवार बी नागाराजु को एक लाख से अधिक वोटों से हराया है. डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते है और लगातार 8वीं बार विधानसभा का चुनाव जीते है. डीके शिवकुमार की चर्चा भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेजी से होने लगी. सीएम के रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सबसे आगे चल रहे है. अगर इनके शिक्षा की बात की जाए तो ये पोस्ट ग्रेजुएट है. इनकी कर्नाटक के अमीर विधायकों में गिनती होती है. इनके पास लगभग 800 करोड़ से अधिक संपत्ति है. इनके ऊपर ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है. विधानसभा चुनाव से पहले 104 दिन तक जेल में रहे थे और अभी जमानत पर बाहर चल रहे है.

समर्थकों ने लगाए सीएम के पोस्टर

बता दें कि कर्नाटक में सीएम की रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बीच लड़ाई है, हालांकि इस रेस में डीके शिवकुमार बाजी मारते हुए दिख रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया है, जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का सीएम घोषित करने की मांग की है.

Parineeti Raghav Engagement: परिणीति-राघव ने कपूरथला हाउस में की सगाई, अभिनेत्री ने शेयर कीं तस्वीरें