Inkhabar

KARNATAKA ELECTION : भाजपा का दामन थामते हुए पूर्व जेडीएस नेता ने दिया बयान, कई और आएंगे

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. पूर्व सांसद और जेडीएस से निष्कासित नेता एलआर शिवराम ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटिल की उपस्थिति में पार्टी की […]

भाजपा में शामिल
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2023 17:07:31 IST

बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. पूर्व सांसद और जेडीएस से निष्कासित नेता एलआर शिवराम ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का दामन थाम लिया है. कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटिल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली. भाजपा में शामिल होने के बाद एलाआर शिवराम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कई और नेता बीजेपी में शामिल होंगे. कर्नाटक की जनता डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.

जनता भाजपा को कर रही पसंद- शिवराम

पूर्व सासंद एलआर शिवराम ने कहा कि पूरे देश की जनता भाजपा को पसंद कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता जानती है कि डबल इंजन की सरकार में कोई काम प्रभावित नहीं होता है. भाजपा ने जो विकास अपने कार्यकाल में कर्नाटक में किया है वैसा मैने पिछले 50 वर्षों में नहीं देखा है.

तटीय इलाके में बीजेपी की पकड़ मजबूत

इस इलाके में नाथ संप्रदाय की संख्या ज्यादा हैं इसको देखते बीजेपी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए उतार सकता है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और इस इलाके के बड़े नेता माने जाते है लेकिन वे काफी दिन से खामोश है. ये इलाका नाथ संप्रदाय के गढ़ माना जाता है यहां पर मंगलुरू का कदाली मठ है. इस इलाके में कांग्रेस को कुछ ज्यादा अब तक सफलता नहीं मिली है.

लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से येदियुरप्पा अलग हो गए थे तब बीजेपी को नुकसान हो गया था और कांग्रेस ने बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस क्षेत्र में 19 सीटें है और 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 14 सीटों पर दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने 4 और अन्य के खाते में 1 सीट गई थी. लेकिन जब येदियुरप्पा बीजेपी में वापस लौटे तो फिर से बीजेपी ने यहां पर कमाल कर दिया.

Bihar violence: विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, बीजेपी का आरोप दंगाइयों को बचा रही सरकार

Tags