Inkhabar
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वरुणा से दाखिल किया नामांकन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने वरुणा से दाखिल किया नामांकन

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले वे मैसूर के श्री चामुंडेशव्री मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इससे पहले सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने […]

(वरुणा से नामांकन दाखिल करते हुए सिद्धारमैया)
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2023 16:06:05 IST

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले वे मैसूर के श्री चामुंडेशव्री मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इससे पहले सिद्धारमैया ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर सरकार बनाएगी।

इस चुनाव के बाद छोड़ देंगे राजनीति

इससे पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज वरुणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। सिद्धारमैया ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद के वह चुनावी राजनीति छोड़ देंगे। बता दें कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इससे पहले 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में वरुणा से जीत दर्ज की थी।

मुख्यमंत्री और दो बार उपमुख्यमंत्री रहे हैं

कुरबा समुदाय से आने वाले सिद्धारमैया की गिनती कर्नाटक के बड़े जनाधार वाले नेताओं में होती है। वह साल 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस से पहले सिद्धारमैया जनता दल में थे। एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) से वह दो बार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

देवेगौड़ा से मतभेद के बाद जेडीएस छोड़ी

सिद्धारमैया ने साल 2006 में एचडी देवेगौड़ा से मतभेद बढ़ने के बाद जनता दल (सेक्युलर) छोड़ दी थी। इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस आलाकमान ने उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया और फिर 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्व बहुमत मिलने के बाद उन्हें सरकार का चेहरा बनाया।

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे