Inkhabar
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Election : पीएम मोदी ने किया धुआंधार प्रचार , बीजेपी की सत्ता में वापसी की जगी उम्मीद !

Karnataka Election : पीएम मोदी ने किया धुआंधार प्रचार , बीजेपी की सत्ता में वापसी की जगी उम्मीद !

बेंगलुरु : विधानसभा का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी चाहे वे राष्ट्रीय हो या क्षेत्रीय पार्टी. पीएम मोदी ने पूरे प्रदेश में जमकर प्रचार और रोड शो किया. पीएम मोदी अकेले 7 दिन में 7 जनसभा को संबोधित किया और 6 रोड शो किए. मीडिया […]

पीएम मोदी ने जमकर किया प्रचार
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 16:08:13 IST

बेंगलुरु : विधानसभा का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी चाहे वे राष्ट्रीय हो या क्षेत्रीय पार्टी. पीएम मोदी ने पूरे प्रदेश में जमकर प्रचार और रोड शो किया. पीएम मोदी अकेले 7 दिन में 7 जनसभा को संबोधित किया और 6 रोड शो किए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी के जनसभा से प्रदेश में समीकरण बदल गया है.

पीएम मोदी ने किया ताबड़तोड़ प्रचार

विधानसभा चुनाव की कमान पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों में ले ली थी. महज 7 दिन में पीएम मोदी पूरे कर्नाटक में जनसभा और रोड शो किया. लगभग 4 महीने के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होना है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी जमकर प्रचार किया. अमित शाह ने पिछले 9 दिनों में 16 जनसभाओं को संबोधित किया और 20 रोड शो किया. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार किया. सीएम योगी 3 दिनों में 10 जनसभाओं को संबोधित किया और 3 रोड शो किया.ट

10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे

गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.

ये भी पढ़ें