Inkhabar

Karnataka Exit Poll Live 2023: इस साल भी किसी को नहीं मिलेगा बहुमत, कैसे बनेगी सरकार?

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए मतदान की प्रकिया समाप्त हो गई है. शाम 5 बजे तक 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. अब सभी चैनलों के एग्जिट पोल आ रहे है. TV9 भारतवर्ष ने अपने एग्जिट पोल में किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. मौजूदा समय में कर्नाटक […]

कांग्रेस को बढ़त
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2023 18:51:08 IST

बेंगलुरु : 224 सीटों के लिए मतदान की प्रकिया समाप्त हो गई है. शाम 5 बजे तक 65.69 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. अब सभी चैनलों के एग्जिट पोल आ रहे है. TV9 भारतवर्ष ने अपने एग्जिट पोल में किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है. मौजूदा समय में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है. भारतीय जनता पार्टी को 88-98 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 99-109 सीट मिलने का अनुमान है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को 21-26 सीट मिलने का अनुमान है और अन्य के खाते में 4 सीट जाने का अनुमान है.

2018 के नतीजे

कांग्रेस 38.14 फीसदी वोटों के साथ-साथ 80 सीटें
बीजेपी को 36.35 फीसदी वोटों के साथ 104 सीटें
जेडीएस 18.3 फीसदी फीसदी वोटों के साथ 37 सीटें
एक सीट बसपा और दो सीटें अन्य

हालांकि पिछले साल कर्नाटक में भाजपा बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह भी 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी.

कैसे बनी सरकार?

नतीजे आने के बाद 2018 में सदन में बीएस येदियुरप्पा ने बहुमत साबित किया था. जेडीएस और कांग्रेस ने इसके बाद मिलकर सरकार बनाई थी. ताज कुमारस्वामी के सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजा था. हालांकि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने बगावत कर दी और भाजपा सत्ता में आने में कामयाब हो गई. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने लेकिन जुलाई 2021 में उन्हें हटाकर बसवराज बोम्मई को सीएम बना दिया गया था.

ये भी पढ़ें