Inkhabar

Karnataka Election : चुनाव आयोग ने दिव्यांगों को घर बैठे वोट देने का दिया ऑप्शन

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुछ नया करने जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने दिव्यागों और बुर्जगों को घर बैठे वोट देने की सुविधा दी है. पूरे प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र को लोग घर बैठे मदतान कर सकते है. घर से वोट देने का निर्णय लगभग 15 […]

निर्वाचन आयोग
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2023 15:59:01 IST

नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुछ नया करने जा रहा है. निर्वाचन आयोग ने दिव्यागों और बुर्जगों को घर बैठे वोट देने की सुविधा दी है. पूरे प्रदेश में 80 साल से अधिक उम्र को लोग घर बैठे मदतान कर सकते है. घर से वोट देने का निर्णय लगभग 15 से 20 हजार बुर्जुगों और दिव्यागों ने चुना है.

विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारिख है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम सबका सत्यापन करा रहे है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी पार्टियों को इसकी सूची साझा कर दी गई है.

इनका मतदान 5-6 से दिन पहले होगा- निर्वाचन अधिकारी

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया जो भी दिव्यांग या बुजुर्ग घर से मदतान करेंगे उस पूरी प्रकिया की वीडियोग्राफी होगी. ताकि आगे चलकर कोई विवाद न हो. इन लोगों को मतदान 10 मई से लगभग 5-6 दिन पहले होगा.

 धारवाड़ से चुनाव लड़ेंगे BJP प्रत्याशी महेश तेंगिनाकाई

विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज राज्य की हुबली धारवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी महेश तेंगिनाकाई पर्चा भरेंगे. नामांकन दाखिल करने से पहले महेश सिद्धारूढ़ स्वामीजी मठ पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा झूठ बोलती है. उनके नेता झूठ में बोलने में माहिर हैं. सिद्धारमैया ने राज्य में आग लगाने का काम किया है. महेश तेंगिनाकाई ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

जगदीश शेट्टार से होगी टक्कर

हुबली धारवाड़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेश तेंगिनाकाई का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश शेट्टार से होगा। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीते दिनों टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. बता दें कि हुबली धारवाड़ सीट से वर्तमान विधायक पूर्व मंत्री ईश्वरप्पा हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा ने चुनाव से पहले ही राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया था.