Inkhabar

चीन ने बनाया चेहरा पहचानने वाला पहला एटीएम

बीजिंग. नई तकनीक की तरफ कदम बढ़ाते हुए चीन के अनुसंधनकर्ताओं ने पहली बार एक ऐसी ऑटोमेटेड टेलर मीशन (एटीएम) तैयार की है, जो चेहरा पहचानने की तकनीक पर काम करती है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2015 05:32:40 IST

बीजिंग. नई तकनीक की तरफ कदम बढ़ाते हुए चीन के अनुसंधनकर्ताओं ने पहली बार एक ऐसी ऑटोमेटेड टेलर मीशन (एटीएम) तैयार की है, जो चेहरा पहचानने की तकनीक पर काम करती है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन के अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि इस मशीन को त्सिंगहुआ विश्वविद्यालय और त्झेकवान टेक्नोलॉजी कंपनी ने मिल कर विकसित किया है.

Tags