Inkhabar

पाकिस्तानी सेना किसी भी हमले से निपटने को तैयार : राहील शरीफ

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनातनी का माहौल है. भारतीय सेना प्रमुख के बयान के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना हर तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है.

General Raheel Sharif, Pakistani army, ready, deal any threat
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2016 04:53:46 IST
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनातनी का माहौल है. भारतीय सेना प्रमुख के बयान के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहील शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना हर तरह के हमले से निपटने के लिए तैयार है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोर कमांडरों की बैठक में देश के सामने मौजूद आंतरिक और बाहरी खतरों की समीक्षा की गई. 
 
बता दें कि पाकिस्तानी कोर कमांडरों ये बैठक उरी में सेना के बेस कैंप पर हमले के एक दिन बाद आयोजित की गई. जनरल शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है.  पाकिस्तान सेना प्रमुख ने शीर्ष कमांडरों से मुलाकात करने के बाद कहा कि उरी अटैक के बाद भारत के भड़काऊ बयान के मद्देनजर पाक सेना देश की सुरक्षा के प्रति सतर्क है. 
 
बता दें कि उरी में हमले के बाद भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राज्य है. उसकी पहचान एक आतंकवादी मुल्क के रूप पर की जानी चाहिए और उसे अलग-थलग करने की जरूरत है.
 
 
 
 
 
 

Tags