Inkhabar

इस मंदिर के दान को गिनने के लिए ली जाएगी रोबोट की मदद

तिरुवनंतपुरम. केरल में सबरीमाला मंदिर में आए दान की गिनती और प्रसाद तैयार करने के लिए रोबोटों की मदद लेने पर विचार किया जा रहा है. मंदिर के बोर्ड ने बेंगलुरू स्थित एक कंपनी से मंदिर में कामकाज को सरल बनाने के लिए रोबोट मुहैया कराने के संबंध में बातचीत शुरू कर दी है. सबरीमाला […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2015 15:11:22 IST

तिरुवनंतपुरम. केरल में सबरीमाला मंदिर में आए दान की गिनती और प्रसाद तैयार करने के लिए रोबोटों की मदद लेने पर विचार किया जा रहा है. मंदिर के बोर्ड ने बेंगलुरू स्थित एक कंपनी से मंदिर में कामकाज को सरल बनाने के लिए रोबोट मुहैया कराने के संबंध में बातचीत शुरू कर दी है.

सबरीमाला मंदिर मध्य केरल के पथानमथिट्टा जिले में पंबा नदी से ऊपर की ओर चार किलोमीटर पर वेस्टर्न घाट क्षेत्र में स्थित है. पंबा नदी से मंदिर तक पैदल ही जाया जाता है. मलयालम पंचांग के अनुसार, यह मंदिर नवंबर माह में खुलता है और जनवरी में मलयालम माह के पहले दिन बंद कर दिया जाता है.

यह मंदिर लगभग 60 दिनों तक खुला रहता है. मलयालम पंचांग के अनुसार मंदिर हालांकि हर माह की शुरुआत में पहले कुछ दिनों के लिए खोला जाता है सूत्रों के मुताबिक, नबंवर से जनवरी तक की समयावधि में दान और प्रसाद की बिक्री के द्वारा ही 300 करोड़ रुपये की राशि आती है.

-IANS

 

Tags