Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: स्वीमिंग पूल में कपल कर रहे थे ‘वो काम’ और अचानक मगरमच्छ ने कर दिया हमला!

Video: स्वीमिंग पूल में कपल कर रहे थे ‘वो काम’ और अचानक मगरमच्छ ने कर दिया हमला!

सीसीटीवी से एक ऐसा फुटेज सामने आया है जिसे देखकर आप स्वीमिंग पूल में नहाने से पहले एकबार जरूर सोचंगे. जी हां, इस वीडियो में एक कपल स्वीमिंग पूल में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं तभी अचानक एक मगरमच्छ उन पर हमला कर देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो चुका है.

swimming pool, couple, lover, romantic couple, Love, Sex, crocodile, Zimbabwe, World News, Videos, love Videos, wired meaning, weird news, Latest News, Viral Videos, Viral
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2016 07:35:13 IST
नई दिल्ली. सीसीटीवी से एक ऐसा फुटेज सामने आया है जिसे देखकर आप स्वीमिंग पूल में नहाने से पहले एकबार जरूर सोचंगे. जी हां, इस वीडियो में एक कपल स्वीमिंग पूल में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं तभी अचानक एक मगरमच्छ उन पर हमला कर देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो चुका है.
 
दरअसल, यह हैरंगतेज वीडियो जिम्बाब्वे का बताया जा रहा है. यहां एक कपल अपने स्वीमिंग पूल में रोमांस कर रहे थे. तभी अचानक एक 6 फीट लंबा मगरमच्छ उन पर कूद पड़ता है. बस फिर क्या डर के मारे दोनों की हालात खराब हो जाती है. मगरमच्छ को देखकर लड़का तुरंत पूल से बाहर निकल जाता है, जबकि लड़की उसी पूल में रह जाती है. 

 
इसके बाद मगरमच्छ पर हमला करने के लिए उसकी तरह जाता है, लड़की को जोर – जोर से चिल्लाते हुए वीडियो में भी साफ सुना जा सकता है. इसी बीच लड़का तेजी से लडकी ओर भागते हुए उसे पूल से बाहर खींच लेता है. इसके बाद कपल ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. 

Tags