Inkhabar

भारत की ऐसी जगह जहां भारतीयों के जाने पर ही लगी है पाबंदी

भारत में लोगों को ये आजादी है कि भारत का नागरिक भारत में कहीं भी जा सकता है लेकिन आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे की भारत में ही ऐसी कई जगह है जहां भारतीयों के जाने पर ही पाबंदी है.

goa beaches, indian place, indian people entry, prohibited, puducherry beaches, Bangalore, Chennai, hotel and lodge, bangalore hotel, chennai hotel
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2016 14:29:02 IST
नई दिल्ली. भारत में लोगों को ये आजादी है कि भारत का नागरिक भारत में कहीं भी जा सकता है लेकिन आप यह जान कर हैरान हो जाएंगे की भारत में ही ऐसी कई जगह है जहां भारतीयों के जाने पर ही पाबंदी है.
 
भारत में मौजूद ऐसी जगहों पर सिर्फ विदेशी लोगों को ही जाने की अनुमति है. विदेशी पर्यटक के अलावा इन जगहों पर कोई भारतीय नहीं जा सकता है. जानते हैं भारत की ऐसी ही जगहों के बारे में…
 
गोवा के बीच
देश में गोवा के समुद्री बीच काफी फैमस है. गोवा के समुद्र के किनारों पर पर्यटकों की भीड़ का जमावड़ा हर समय देखा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोवा में ऐसे भी कई समुद्री बीच हैं जहां पर सिर्फ विदेशी पर्यटकों को ही जाने की अनुमति मिलती है. भारत के पर्यटकों को इन बीच पर जाने पर रोक लगी हुई है.
 
पुडुचेरी के समुद्री बीच
गोवा के अलावा पुडुचेरी में भी ऐसे समुद्री बीच है जहां पर भारतीयों के जाने पर पांबदी है. पुडुचेरी में भी ऐसे कई बीच हैं जहां सिर्फ विदेशी ही जा सकते हैं. भारत के लोग यहां नहीं जा सकते हैं.
 
चेन्नई के होटल और लॉज
चेन्नई में भी ऐसे कई होटल और लॉज हैं जहां पर भारत के लोगों के जाने पर पाबंदी लगी हुई है. जिनके पास विदेशी पासपोर्ट होता है उन्हें ही सिर्फ उन होटल और लॉज में जाने की इजाजत मिलती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन होटलों व लॉज पर भारतीय नीतियां लागू नहीं होती है. जिसकारण सिर्फ विदेशी पासपोर्ट वालों को इनमें जाने की एंट्री दी जाती है.
 
बेंगलुरु का यूनो-इन-होटल
बेंगलुरु शहर की यूनो-इन-होटल में भारतीयों के जाने के प्रतिबंध था. साल 2012 में बने इस होटल में सिर्फ जापान के लोग ही जा सकते थे लेकिन होटल के शुरू होने के दो साल बाद ही नस्लीय भेदभाव के आरोपों के चलते होटल को बंद कर दिया गया था.
 
फ्री कसोल कैफे
हिमाचल प्रदेश में भी एक ऐसी जगह है जहां भारतीयों के जाने पर नो एंट्री है. हिमाचल के कसोल में फ्री कसोल कैफे में लोगों की काफी भीड़ रहती है लेकिन इसमें कोई भारतीय नहीं रहता है. 2015 में लगे आरोपों के मुताबिक इसमें सिर्फ इजरायली लोगों को ही जाने की इजाजत मिलती है.

Tags