Inkhabar

बैंकों के बाहर लाइन में लगे लोगों की सेवा में जुटे सिख

नोटबंदी से जहां एक ओर लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे ही भी हैं जो नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे लोगों को चाय पिला रहे हैं. इससे लाइन में लगे लोगों को काफी राहत मिल रहे है.

500 notes demonetised, DeMonatisation, 1000 Note, 500 Note, Sikh people
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2016 07:10:08 IST
नई दिल्ली. नोटबंदी से जहां एक ओर लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे ही भी हैं जो नोट बदलवाने के लिए लाइन में लगे लोगों को चाय पिला रहे हैं. इससे लाइन में लगे लोगों को काफी राहत मिल रहे है.
 
दरअसल फेसबुक पर The Awesome Things in India नाम का एक पेज है, जिस पर कुछ फोटो डाले गए हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि ‘वाहे गुरु सदा ऐसे ही मेहर बरसाते रहना अपने बंदों पे.’ चाय पिला रहे सिख लोगों को फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
 
बता दें कि 8 नवंबर की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटोंं को बंद करने की घोषणा की. उसके बाद दो दिनों तक बैंक भी बंद रहे जिससे लोगों को काफी परेशानियोंं को सामना करना पड़ा. हालांकि बैंकों के खुलने के बाद भी लोग परेशान हैं क्योंकि लोगों की काफी भी़ड़ हो रही है. एटीएम से भी पैसे निकालने में लोगों को दिक्कतें आ रही है, क्योंकि कई एटीएम में पैसे ही नहीं हैं.

 

Tags