Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • नोटबंदी पर इस चाय वाले ने ढूंढा मदद का तरीका, दिया ऑनलाइन पेमेंट का ऑफर

नोटबंदी पर इस चाय वाले ने ढूंढा मदद का तरीका, दिया ऑनलाइन पेमेंट का ऑफर

500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद लोगों को कैश की थोड़ी समस्या हो गई है. बड़े कामों से ज्यादा छोटे-छोटे काम जैसे फल-सब्जी खरीदने, चाय और सिगरेट लेने के लिए कैश देने में दिक्कत आ रही है.

noteban, currencyban, black money, tea stall, chai wala, online payment
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2016 07:39:52 IST
नई दिल्ली. 500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद लोगों को कैश की थोड़ी समस्या हो गई है. बड़े कामों से ज्यादा छोटे-छोटे काम जैसे फल-सब्जी खरीदने, चाय और सिगरेट लेने के लिए कैश देने में दिक्कत आ रही है. 
 
लेकिन, फिर भी लोगों का हौसला कम नहीं है. इस स्थिति में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने स्तर से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली के आरके पुरम में एक चाय वाला कैश की बजाए आॅनलाइन पेमेंट लेकर लोगों की सहायता कर रहा है. वह सात रुपये तक के लिए भी आॅनलाइन पेमेंट ले रहा है.
 
लोगों के लिए आसानी 
इस चाय की स्टॉल को चलाने वाले मोनू कहते हैं कि वह इस तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं, यहां पर चाय पीने वाले एक ग्राहक शशांक ने कहा कि चाय के लिए आॅनलाइन पेमेंट करने से उन्हें बहुत मदद मिल रही है क्योंकि अभी उनके पास कैश की कमी है. 
 
बता दें कि आठ नवंबर आधी रात से सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. लोग बैकों और डाकघरों से पुराने नोट बदलवा सकते हैं. लेकिन, फिलहाल कैश की समस्या बनी हुई है. वहीं, नई करैंसी उपलब्ध कराकर व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है.

Tags