Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया के जरिए इस लड़की ने कमाएं 23 करोड़ रुपए, दुनिया हैरान

सोशल मीडिया के जरिए इस लड़की ने कमाएं 23 करोड़ रुपए, दुनिया हैरान

इस भागदौड़ की जिंदगी में सोशल नेटवर्किंग साईट लोगों को एक -दूसरे से जोड़ने का काम कर रही है. इतना ही नहीं दुनिया में कहीं भी कुछ भी हो उसे सोशल मीडिया पर वायरल होते देरी नहीं लगती है. वहीं कुछ लोगों सोशल मीडिया को कमाई का सबसे अच्छा प्लेटफार्म बनाया है. ऐसी ही एक लड़की है जिसने सोशल मीडिया के जरिये 2.87 लाख रुपए लगाकर 23 करोड़ रूपये कमा लिए हैं.

Social media, iyia liu, instagram, waist trainer, kylie jenner, kim kardashian, Kardashian, Viral, New Zealand, India News, World News
inkhbar News
  • Last Updated: November 13, 2016 09:10:32 IST
नई दिल्ली. इस भागदौड़ की जिंदगी में सोशल नेटवर्किंग साईट लोगों को एक -दूसरे से जोड़ने का काम कर रही है. इतना ही नहीं दुनिया में कहीं भी कुछ भी हो उसे सोशल मीडिया पर वायरल होते देरी नहीं लगती है. वहीं कुछ लोगों सोशल मीडिया को कमाई का सबसे अच्छा प्लेटफार्म बनाया है. ऐसी ही एक लड़की है जिसने सोशल मीडिया के जरिये 2.87 लाख रुपए लगाकर 23 करोड़ रूपये कमा लिए हैं.
 
हम बात कर रहे हैं कि न्यूजीलैंड की रहने वाली आइया लियू की. दरअसल, लियू ने सोशल मीडिया के जरिए वेस्ट ट्रेनर यानि कमर को पतला करने वाला कपड़ा बेचकर आज अपना एक बड़ा एम्पायर खड़ा कर लिया है. खास बात यह है कि इस इस वेस्ट ट्रेनर नाम के गारमेंट का इस्तेमाल हॉलीवुड सेलेब्रिटिज केली जेनर और किम कार्दशियन भी करती हैं.
 
Inkhabar
 
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
दरअसल, लियू ने इंस्टाग्राम पर अपनी छरहरी कमर वाली एक फोटो शेयर की थी लियू के इस पोस्ट के बाद उनके पास ग्राहकों की लाइन लग गई. वहीं इस बीच उन्होंने चाइना की एक कंपनी से 2.87 लाख रुपए का ऑर्डर भी लिया. इतना ही नहीं इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए उन्हें 8 लोगों की स्टॉफ भी रखना पड़ा. 
 
Inkhabar
 
वहीं इस बारे में लियू का कहना है कि उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें इतना अच्छा रिस्पोंस मिलेगा. फिलहाल लियू इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपना कारोबार चलाती हैं. और अब 90 देशों में करीब 1 लाख से ज्यादा वेस्ट ट्रेनर बेच चुकी हैं.

Tags