Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • नौकरानियों को मिल रहे ऑफर, कैश अपने अकाउंट में डाल दो और 5% रख लो

नौकरानियों को मिल रहे ऑफर, कैश अपने अकाउंट में डाल दो और 5% रख लो

नोटबंदी की मार झेल रहे धनकुबेरों की नींद उड़ी हुई है. उनकी परेशानी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने घर काम करने वाली बाई से कह रहे हैं कि अपने अकाउंट में पैसे जमा कर दो और 5 फीसदी रख लो.

Noteban, Maids, Driver, Currency Demonetisation, 500 note, 1000 note, Greater kailash, Noida, PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 05:24:56 IST
नई दिल्ली. नोटबंदी की मार झेल रहे धनकुबेरों की नींद उड़ी हुई है. उनकी परेशानी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने घर काम करने वाली बाई से कह रहे हैं कि अपने अकाउंट में पैसे जमा कर दो और 5 फीसदी रख लो.
 
नोटबंदी के बाद हाउसकीपर, मेड और ड्राइवरों को दिल्ली से सटे ग्रेटर कैलाश, डिफेंस कॉलोनी जैसे इलाकों में ऐसे ऑफर दिए जा रहे हैं. उनसे साफ तौर पर कहा जा रहा है कि हमारे कैश को अपने अकाउंट में जमा कर दो और उसका 5 प्रतिशत अपने पास रख लो. कुछ लोग तो इतने परेशान हैं कि अपने पुरानी नौकरानियों के पास भी यह ऑफर लेकर जा रहे हैं.
 
 
इन्हीं में से एक सुनीता हैं वे बताती हैं, ‘जिनके यहां मैं पहले काम करती थी उन दीदी का फोन आया और वे बोलीं कि हम तुझे कुछ पैसे देंगे, अभी के लिए उसे अपने अकाउंट में जाम कर देना, बाद में हम तुमसे ले लेंगे और कुछ पैसे तुम्हें दे देंगे. मैंने उन्हें मना कर दिया. उसके बाद वे लगातार फोन करती रहीं लेकिन मैंने फोन नहीं उठाया. फिर एक दिन उन्होंने मुझे रास्ते में घेर लिया और कहा कि मैंने तुम्हारे लिए कितना कुछ किया है. तुम मेरे लिए इतना नहीं कर सकती हो.’
 
 
हालांकि मेड और ड्राइवर भी अपने अकाउंट में पैसे जमा करने से कतरा रहे हैं. उनका कहना है कि हम पैसे जमा नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमें इस बात का डर है कि मालिक यदि खुद फंस जाते हैं तो वे हमें भी फंसा सकते हैं.
 
 

Tags