Inkhabar

बेवफा सोनम गुप्ता की कहानी उन्हीं की जुबानी, तस्वीरों के साथ

जब से मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है. सबसे पहले 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ मिला और अब 2000 के नए नोट पर भी सोनम गुप्ता ही है. अब सवाल यह है कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन और है तो बेवफा कैसे हो गई.

Sonam Gupta, Sonam Gupta bewafa hai, Bewafa Sonam Gupta, Sonam Gupta story, Sonam Gupta Rs 10 note, Sonam Gupta Rs 2000 note
inkhbar News
  • Last Updated: November 15, 2016 09:35:57 IST
नई दिल्ली. जब से मोदी सरकार ने 500 और 1000 को बंद किया है, तब से चारों और सोनम गुप्ता की ही चर्चा है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ही फोटो दिखाई दे रही है कि सोनम गुप्ता बेवफा है. सबसे पहले 10 रुपये के नोट पर सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा हुआ मिला और अब 2000 के नए नोट पर भी सोनम गुप्ता ही है. अब सवाल यह है कि आखिर सोनम गुप्ता है कौन और है तो बेवफा कैसे हो गई.
 
दरअसल यह कहानी एक ऐसे भड़के हुए आशिक की है जिसने सोनम गुप्ता के साथ आशिकी में अपना सबकुछ लुटा दिया, बावजूद इसके सोनम ने उसको लात मार दी. आशिकी का मारा वह बेचारा काफी दिनों से सोनम की बेवफाई का बदला लेने का सोच रहा था.
 
Inkhabar
 
अब जब 8 नवंबर की आधी रात को मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया तो सोनम के आशिक की जैसे बांछे खिल गईं. वह मारे खुशी के पागल हो गया और उसने तय किया कि सोनम से बेवफाई का बदला लेने का इससे बेहतर कोई दूसरा मौका हो ही नहीं सकता.
 
Inkhabar
 
फिर क्या उसने पहले 10 के नोट पर लिखा सोनम गुप्ता बेवफा है और सोशल मीडिया पर डाल दिया. नोटबंदी पर बन रहे मजाक में सोनम गुप्ता की बेवफाई जगजाहिर हो गई. उसके बाद सोनम के आशिक ने 2000 के नए नोट पर भी सोनम गुप्ता बेवफा है लिखा दिया.
 
Inkhabar
 
 
इस शानदार लव-स्टोरी में मोड़ तब आया जब फोटो के वायरल होने के बाद कई सोनम गुप्ता भी लड़ाई में कूद गईं. एक ने कहा, ‘3 घंटे से बैंक की लाइन में लग के 4000 निकाले हैं.
 
Inkhabar
 
तेरी तरह 10 के नोट पर चिन्दी चोरी नहीं दिखाई, घोंचू चन्द्रभानू’. फिर उसने 2000 के नोट पर लिखा वेद प्रकाश से वफा है चन्द्रभानू बेवफा है.
 
Inkhabar
 
दूसरे ने लिखा संजय चौरसिया गदहा है इसलिए सोनम गुप्ता बेवफा है. तीसरी ने लिखा हां मैं बेवफा हूं जा जो उखाड़ना है उखाड़ ले.

Tags