Inkhabar

Video : बीवी की कर रहा था ड्रोन से जासूसी, कैमरे में कैद हो गया ये…

ड्रोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. अमूमन इसका इस्तेमाल दुश्मन देश पर निगाह रखने के लिए किया जाता है लेकिन एक शख्स ने अपनी पत्नी की जासूसी में इसका इस्तेमाल किया.

youtube, drone, interesting news, odd news, extramarital affair
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2016 05:10:10 IST
नई दिल्ली. ड्रोन के बारे में तो आपने सुना ही होगा. अमूमन इसका इस्तेमाल दुश्मन देश पर निगाह रखने के लिए किया जाता है लेकिन एक शख्स ने अपनी पत्नी की जासूसी में इसका इस्तेमाल किया. 
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक योओग नाम के शख्स को अपनी पत्नी पर शक था. उसकी 18 साल की पत्नी दो हफ्ते में कई बार सुबह जल्दी आॅफिस निकल जाती थी. तब याओ को किसी ने उसकी पत्नी के किसी और से मिलने के बारे में बताया. याओग को शक हुआ, तो उसने कुछ दिन पत्नी का पीछा किया. लेकिन, तब उसके हाथ कुछ नहीं लगा क्योंकि पत्नी रोज आॅफिस ही जाया करती थी. 
 
एक कार में बैठी पत्नी
लेकिन, एक दिन उसने ड्रोन का इस्तेमाल किया और जो उसने देखा उसे यू-ट्यूब पर डाल दिया. याओग ने अपनी पत्नी को किसी और व्यक्ति के साथ कार में बैठते देख लिया. इसके बाद उसने ड्रोन से मिली फुटेज को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया और उसके लिखा, ‘मेरा नाम याओग है, हाल ही में मैंने अपनी पत्नी को मुझे धोखा देते पकड़ा है. मैंने उसे अपने घर से कुछ ही दूरी पर एक लड़के से मिलते देखा है.’ 
 
वीडियो में दिखा कि एक महिला रोजाना की तहर सुबह सड़क पर चल रही है, जिसे याओग ने अपनी पत्नी बताया. अचानक वह किसी दूसरी दिशा में मुड़ती और पार्किंग की तरफ जाती है. तब एक कार आती हैं और वह महिला ड्राइवर की खिड़की पर झुकती है. इसके बाद वह ड्राइवर के साथ वाल सीट पर बैठ जाती है. इसके बाद कार चली जाती है. हालांकि, कार कहां जाती है और आगे क्या हुआ इसके बारे में नहीं दिखाया गया है. 
 

Tags