Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इंसान और नागिन की प्रेम कहानी सुनने के बाद लोगों को याद आई ‘रजनी’

इंसान और नागिन की प्रेम कहानी सुनने के बाद लोगों को याद आई ‘रजनी’

दक्षिण-पूर्व एशिया के रहने वाले व्यक्ति ने एक 10 फीट लंबे कोबरा सांप से शादी की है. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या कारण रहा होगा कि इस व्यक्ति को एक कोबरा से शादी करनी पड़ी.

Heartbroken man, Dead girlfriend, South East Asia, Heartbroken man, Man marries with cobra
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2016 09:09:39 IST
नई दिल्ली. दक्षिण-पूर्व एशिया के रहने वाले व्यक्ति ने एक 10 फीट लंबे कोबरा सांप से शादी की है. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा क्या कारण रहा होगा कि इस व्यक्ति को एक कोबरा से शादी करनी पड़ी.
 
आप ये बात जानकर हैरान रह जायेंगे कि इस व्यक्ति ने कोबरा से इसलिए शादी की है क्योंकि वह यह मानता है कि यह सांप उसकी गर्लफ्रेंड है, जिसने दुबारा जन्म लिया है. दरअसल ये व्यक्ति बुद्दिस्टस थ्योरी को मनाता है.
 
इस थ्योरी के अनुसार इंसान हर मरा हुआ इंसान किसी न किसी जानवर के रूप में फिर से जन्म लेता है. इसलिए ये शख्स इस सांप को अपनी गर्लफ्रेंड मानता है. 
 
डेली मेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार इस व्यक्ति ने 10 फ़ीट लंबे कोबरा सांप के साथ शादी कर ली है. यह दोनों साथ में टीवी देखते है, पिकनिक पर जाते है और फोटो खिंचाते हैं.
 
दरअसल इस शख्स की गर्लफ्रेंड की मौत पांच साल पहले एक हादसे में हो गयी थी. अब इस व्यक्ति का मानना है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने कोबरा सांप के रूप में पुनर्जन्म लिया है. अब यह व्यक्ति इसी सांप के साथ अपनी बाकि जिंदगी गुजारना चाहता है. 

Tags