Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 2nd टेस्ट में बिन बुलाए मेहमान बना कुत्ता, खिलाड़ियों को पिलाया चाय

2nd टेस्ट में बिन बुलाए मेहमान बना कुत्ता, खिलाड़ियों को पिलाया चाय

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट में एक कुत्ता खिलाड़ियों का मनोरंजन करने पहुंच गया. दूसरे सेशन का मैच चल ही रहा था कि एक कु्त्ता मैदान में आ गया. कुत्ते को देखकर सभी खिलाड़ी खेल छोड़कर हंसने लगे.

Dog, Dog in Second Test Match, Virat Kohli, England, India, Team India, England team, India v/s England, Test series, India News, Vishakhapattnam
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 03:42:35 IST
विशाखापट्टनम. भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट में एक कुत्ता खिलाड़ियों का मनोरंजन करने पहुंच गया. दूसरे सेशन का मैच चल ही रहा था कि एक कु्त्ता मैदान में आ गया. कुत्ते को देखकर सभी खिलाड़ी खेल छोड़कर हंसने लगे.
 
कुत्ते को मैदान पर देखकर कमेंटेटर भी मजा लेने से खुद को रोक नहीं पाए. जब कुछ देर तक कुत्ता मैदान से बाहर नहीं गया, तो दोनों अंपायरों ने चाय की घोषणा कर दी.
 
फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुत्ते को भगाने के लिए उसकी ओर गेंद भी फेंका, लेकिन कुत्ता था बड़ा ढीठ, वह बिल्कुल भी नहीं डरा. वहीं मजाक करते हुए कमेंटेटर ने नासिर हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड टीम को काफी देर से विकेट नहीं मिल रही, इसलिए यह कुत्ता एक्स्ट्रा फील्डर के रूप में कुक की मदद करने आया है.
 
हलांकि काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को बाहर निकाला गया तब दोबारा खेल शुरू हुआ. जिस समय कुत्ता मैदान में घुसा था उस समय चेतेश्वर पुजारा (97) रन पर और कप्तान कोहली भी 91 रन बनाकर खेल रहे थे.

Tags