Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बैंक के बाहर मछली बेचने बैठी महिला, वजह जानकर आप कहेंगे व्हाट एन Idea सर जी !

बैंक के बाहर मछली बेचने बैठी महिला, वजह जानकर आप कहेंगे व्हाट एन Idea सर जी !

कोलकाता मछली के लिए जाना-माना शहर है. यहां गली-गली में आपको मछली बेचने वाले मिल जाएंगे, लेकिन यहां एक महिला ने नोटबंदी का शानदार फायदा उठाया. वह मछली लेकर बैंक के बाहर ही बैठ गई.

Noteban, Women, Fish seller, Fish seller women, Kolkata, Demonetisation
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2016 07:35:00 IST
कोलकाता. कोलकाता मछली के लिए जाना-माना शहर है. यहां गली-गली में आपको मछली बेचने वाले मिल जाएंगे, लेकिन यहां एक महिला ने नोटबंदी का शानदार फायदा उठाया. वह मछली लेकर बैंक के बाहर ही बैठ गई.
 
आम तौर पर गली-गली घूमकर मछली बेचने वाली एक महिला ने आजकल बैंकों के बाहर अपना ठिकाना बना लिया है. सबसे मजेदार बात यह है कि मछली की बिक्री भी पहले से ज्यादा हो रही है. पहले वह जहां दिन भर घूमकर तीन-चौथाई मछली ही बेच पाती थी, वह अब वह बैंक के बाहर बैठती है तो उसका मछली से भरा पूरा ड्राम खाली हो जा रहा है.
 
महिला ने बताया, ‘मैं बिक्री कम होने की वजह से काफी परेशान थी. मैं सोच रही थी कि कहां बैठा जाए जहां ज्यादा ग्राहक मिलें. फिर मैंने देखा कि बैंक के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी थी, तो मैंने सोचा कि यह सबसे बढ़िया अड्डा हो सकता है. अब लोग बैंक से नोट लेकर निकलते हैं और मछली खरीदकर घर जाते हैं.’

Tags